खबर गाजीपुर से है। जहां ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा का सामना करना पड़ा। ट्रेन में यात्रा कर रही महिला को प्रसव पीड़ा होने पर आरपीएफ ने महिला को ट्रेन से उतार कर अस्पताल भिजवाया।मामला पवन एक्सप्रेस ट्रेन का है। बताया जा रहा है कि बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली महिला पवन एक्सप्रेस से कल्याण से दरभंगा जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन में ही महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। सूचना पर आरपीएफ ने मिला को ट्रेन से उतार कर अस्पताल भेजवाया।फिलहाल महिला को गाजीपुर के जिला महिला अस्पताल में भर्त्ती किया गया है।