शामली कें कांंधला कस्बे के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर कार्य निर्माण बीच में रुक जाने से स्थानीय दुकानदारों ने प्रदर्शन करते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत कर दिल्ली सहारनपुर हाईवे निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है। शुक्रवार को कस्बे के दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित दिल्ली बस स्टैंड पर स्थानीय दुकानदारों ने हंगामा प्रदर्शन करते हुए बताया कि दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर हाईवे निर्माण कार्य चल रहा है जो कि कई दिनों से बीच में रुका हुआ है। जिससे स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हाईवे पर गुजरने वाले भारी-भरकम वाहनों से सड़क पर पड़ी मिट्टी से धूल उड़ कर दुकानों में घुस रही है। जिससे दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर कई माह से अधर में लटका हाईवे निर्माण कार्य से दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दुकानदारों का कहना है। बरसात शुरू हो गई है जैसे सड़क पर मिट्टी पड़ी हुई है तो बरसात आते ही सड़क पर कीचड़ फैल जाएगा जिससे दुकानदारों को और भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। दुकानदारों ने हाईवे पर हंगामा प्रदर्शन करते हुए जिले के उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर हाईवे निर्माण का कार्य कराए जाने की मांग की है।