मल्हारगढ़: 65000 नगदी व अन्य किराना सामान ले उड़े चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

2020-07-10 20

मल्हारगढ़ में चोर हुए सक्रिय, सीसीटीवी फुटेज में चोर चोरी करते साफ नजर आ रहे हैं। चोरो के हौसले बुलन्द है कि थाने के पास नागराज टेलीकाम के ताले तोड़ने की कोशिश की। मेन बस स्टैंड चोराहे की दुकान अग्रवाल प्रोविजन स्टोर्स को बनाया निशाना। 65000 नगदी व अन्य किराना सामान ले उड़े व दूसरी जगह चोरी प्रयास असफल रहा। सीसीटीवी कैमरे में कैद चार चोर पुलिस छानबीन में जुटी। बता दें कि पूरा मामला सुबह करीब 3 से 5 बजे के बीच का बताया जा रहा है। वही दुकान संचालक अनिल अग्रवाल ने बताया की मेन बस स्टैंड की हाई माक्स वाली लाईट कुछ दिनो से बन्द हैं। जिस कारण चोर ऐसी घटना को अंजाम देने मे सफ़ल हुए, मैंने पुलिस थाने में रिपोर्ट कर कारवाई करने हेतु निवेदन किया है।

Videos similaires