शहर में हो रही सर्वाधिक सैंपलिंग, एक दिन में पांच हजार से ज्याद जांचे जा रहे सैंपल

2020-07-10 118

जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे के साथ ही सैंपलिंग भी बढ़ा दी गई हैं। शहर के विभिन्न जगहों पर प्रतिदिन सैंपलिंग की जा रही हैं। एेसे में एक दिन में 5081 सैंपल जांचें गए हैं। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने 61, एम्स से 11 और डीएमआरसी ने 40 नए संक्रमित आने की पुष्टि की। वहीं 5081 सैंपल में से 2.20 फीसदी संक्रमित सामने आए। शहर में गुरुवार को अब तक के सर्वाधिक सैंपल जांचें गए हैं।

Videos similaires