सूबे की बीजेपी सरकार में बसपा सरकार में गरीबो के रहने को बनायीं गयी कांशी राम कालोनियां आज भीषण उपेक्षा का दंश झेल रही है .यहाँ के लोग अब बुनियादी सुविधाओ को तरसने लगे है .ऐसा ही कुछ नजारा दिखाई दिया हमीरपुर जिला मुख्यालय की कांशी राम कालोनी में जहाँ एक महीने से ख़राब पड़े नलकूप को सही करवाने की मांग को लेकर सैकड़ो कालोनी के लोगो ने जल संस्थान विभाग के बाहर पानी की मांग करते हुए कार्यलाय का घिराव किया. और जल संस्थान के अभियन्ता के अस्वासन के बाद वहाँ से हटे !
#Waterproblem #Hamirpur #Jalsansthan