विकास दुबे सपा का नहीं है वह बीजेपी का नेता है : अनुराग भदौरिया

2020-07-09 72

कानपुर के बिकरु गांव में 8 पुलिसवालों की हत्या के बाद फरार चल रहे 5 लाख के मोस्टवांटेड विकास दुबे को गुरुवार सुबह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी पुलिस की 100 से ज्यादा टीमें विकास दुबे को तलाश रही थीं. लेकिन विकास दुबे की गिरफ्तारी पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. विपक्ष की ओर से कहा जा रहा है कि एक नाटकीय ढंग से यह गिरफ्तारी की गई है.
#DeshKibahas #VikasDubey #VikasDubeyArrest #KanpurEncounter #DeepakChaurasiya

Videos similaires