प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 12 दिन पूर्व दोनों ने पति की हत्या कर दी थी और पुलिस उसे संदिग्ध मौत मानकर जांच कर रही थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
#Uppolice #Patipatni #Firozabad
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव सोथरा निवासी अर्जुन सिंह की 27 जून को हत्या हो गई थी। पुलिस इसे संदिग्ध मानकर जांच में जुट गई थी। सात जून को मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। तभी से पुलिस इस घटना के खुलासे में जुट गई थी। जांच में पुलिस ने हर बिंदु को शामिल किया था।