कोरोनावायरस के चलते मार्च के अंतिम सप्ताह से देशभर के सिनेमाघर बंद है। अभी तक उनके खुलने की स्थिति स्पष्ट नहीं है। क्योंकि बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में बनकर तैयार है, तो कई फिल्मों की शूटिंग नाम मात्र की बची है। इन फिल्मों में मेकर्स का करोड़ों रुपया लगा हुआ है। ऐसे में कुछ निर्माता ने अपने फिल्मों के अधिकार ओटीटी प्लेटफॉर्म को दे दिए हैं । लेकिन कई निर्माता ऐसे भी हैं जिन्होंने सिनेमाघरों में ही फिल्में रिलीज करने का मन बना रखा है। ऐसे में जब भी सिनेमाघर खुलेंगे ये 10 बड़ी फिल्मे रिलीज होगी।