कानपुर के बिकरु गांव में 8 पुलिसवालों की हत्या के बाद फरार चल रहे 5 लाख के मोस्टवांटेड विकास दुबे को गुरुवार सुबह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी पुलिस की 100 से ज्यादा टीमें विकास दुबे को तलाश रही थीं, लेकिन कैसे वह कानपुर से फरीदाबाद और उज्जैन कैसे पहुंचा. सूत्रों मुताबिक, विकास दुबे फर्जी आईडी कार्ड के सहारे एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहा था.