success-story-of-engineer-dinesh-lohia-who-runs-a-circuit-company-at-solan-district-
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के रहने वाले दिनेश लोहिया फर्श से अर्श तक पहुंचने वाले ऐसे शख्स हैं, जिनसे हम या आप प्रेरणा ले सकते हैं। दिनेश कभी स्कूटर पर जरूरत के सामान बेचा करते थे। मगर, आज करोड़ों की कंपनी चला रहे हैं। उन्होंने 18 हज़ार निवेश कर अपना सफर शुरू किया, अब उन्हें 18 करोड़ का टर्नओवर हुआ।