मनरेगा की मजदूरी के रुपए ना देने का सचिव पर आरोप

2020-07-09 21

जनपद शामली के कांंधला विकास खंड के गांव आल्दी निवास दर्जनों ग्रामीणों ने परियोजना निदेशक को पत्र भेजकर गांव में सचिव द्वारा कराए गए कार्य में मनरेगा घोटाले का आरोप लगाते हुए मनरेगा मजदूरी के रुपए ना देने का आरोप लगाते हुए एक सप्ताह में कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई ना होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। गुरुवार को विकासखंड कें गांव आल्दी निवासी विकास दयाराम कंवरपाल सुरेश संजय आजाद सहित आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने परियोजना निदेशक विकास भवन शामली को पत्र भेजकर कांंधला विकासखंड पर तैनात सचिव पर मनरेगा के द्वारा कराए जा रहे कार्य में घोटाले का आरोप लगाते हुए मजदूरी के रुपए ना देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव ने मनरेगा के तहत कराए गए मजदूरी कार्य में घोटाला किया है और अब मजदूरों की मजदूरी भी देने से मना कर रहा है। ग्रामीणों ने परियोजना निदेशक को पत्र भेजकर जांच कर कार्रवाई करने का पत्र भेजा है कार्रवाई ना होने पर एक सप्ताह बाद कार्यालय पर भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires