आगर मालवा; धड़ल्ले से कट रहे हरे भरे वृक्ष, प्रशासन बेखबर

2020-07-09 35

आगर मालवा- एक तरफ तो सरकार वृक्ष लगाने में लाखो रुपए खर्च कर रही है, और पर्यावरण बचाने का सन्देश बड़े जोरो पर दे रही है, तो दुसरी ओर कुछ लोग बढ़े हरे-भरे वृक्ष धड़ल्ले से काट कर है। उन्हें किसी प्रशासनिक अधिकारियों का कोई खोफ नजर नही आता है। जिले की बडौद तहसील अंतर्गत गाँव सिरपोई में हरे-भरे आम के पेड़ काटे गए, लेकिन राजस्व विभाग ने इस मामले में कोई खास रुचि नही दिखाई है। मामला शनिवार सुबह ग्राम सिरपोई का है। जहां आम के पेड़ काटे जा रहे थे, जब मीडिया वहा पहुँचा तो मीडिया ने तहसीलदार से बात करने के बाद पेड़ काटने से रोका गया। मामले में मीडिया के हस्तक्षेप के बाद अधिकारियों ने पटवारी को मौके पर भेज कर पंचनामे की कार्यवाही की गई। पटवारी ने प्रतिवेदन बनाकर तहसीलदार को प्रस्तुत किया गया। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। अब देखना यह है कि आखिर इस मामले में अधिकारी क्या कार्यवाही तय करते है या यह सिलसिला आगे भी इसी तरह चलता रहेगा या इस पेड़ो की कटाई पर कोई ठोस कार्यवाही होगी या नही।

Free Traffic Exchange

Videos similaires