girl-jump-from-rooftop-into-pool-with-a-boy-went-horribly-wrong-watch-this-viral-video
अमेरिका। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो हर किसी को हैरान कर रहा है। इस वीडियो में एक लड़की छत से पूल में कूदती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन तभी उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी ना हो। ये दिल दहला देने वाली पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। इंटरनेट पर लोग भी ये देखकर हैरान हैं कि लड़की पूल में जाने के लिए छत से जितनी ऊंचाई से कूदी, उसके बाद उसका बच पाना किसी चमत्कार से कम नहीं है।