VIDEO: भारी बारिश से आई बाढ़ में नदी जैसा बना हाईवे, साहसी ड्राइवर ने यूं निकाली बस

2020-07-09 916

watch-brave-bus-driver-runs-bus-on-flood-fill-highway-at-jamnagar-video-goes-to-viral

जामनगर। भारी बारिश के चलते गुजरात के कई जिलों में जलभराव का संकट व्याप्त हो गया है। यहां जामनगर में जगह-जगह पानी भर गया है। रोड और कच्चे रास्ते ऐसे नजर आ रहे हैं जैसे नाले बह रहे हों। चार-पांच फीट तक पानी भर जाने के कारण लोगों ​वहां से पैदल नहीं निकल पा रहे। ऐसे में बड़े वाहन भी जाम हुए जा रहे हैं।

Videos similaires