शाहजहांपुर/तिलहर:-कोरोना योद्धा के रूप में कोविड-19 से जंग में, हाई रिस्क पर सहयोग कर रहे पुलिस कर्मचारियों को, नगर के युवाओं ने मास्क बांटकर उनका मनोबल बढ़ाने के साथ सम्मान किया। नगर के सोशल वर्क युवा आदिल अंसारी के नेतृत्व में आज कोतवाली तिलहर में युवाओं ने प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह को मास्क देकर उनका सम्मान किया तथा साथ ही कोतवाली के सभी कर्मचारियों को N95 और KN95 मास देकर उनका मनोबल बढ़ाया। ताजिम अंसारी के नेतृत्व में अयान खान शादाब अहमद और मूवी मंसूरी ने कोतवाली परिसर में सभी पुलिस कर्मचारियों को मास बांटने के बाद के नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंचे और उन्होंने आमजन को भी मास्क बैठकर कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया।