शाजापुर में मंगलवार को भीम आर्मी के द्वारा रैली निकाली गई थी। डीजल पेट्रोल की मूल्य वृद्धि समेत अनेक मांगों को लेकर यह साइकिल रैली शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई थी। इस मामले में शाजापुर कोतवाली थाने में 12 नामजद और 30 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज विभिन्न धाराओं में किया गया। इस मामले में आज कोतवाली थाने के टीआई अजीत तिवारी ने पूरी जानकारी देते हुए मीडिया को मामले से अवगत कराया।