पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी की प्रतिमा अनावरण मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा आगामी 14 जुलाई 2020 को हाटपीपल्या में किया जाएगा। प्रतिमा अनावरण स्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी की स्मृति में एक स्मारक बनाया जा रहा है। जिसमें उनकी आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी, ऑडिटोरियम हॉल, लाइब्रेरी और पार्क भी बनाया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने आज हाटपीपल्या पहुंचकर प्रतिमा अनावरण स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, एसडीएम श्री अरविंद चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि पूर्व मुख्यंत्री स्व. कैलाश जोशी की प्रतिमा अनावरण स्थल की सभी तैयारियां शीघ्र पूरी कर ली जाएं। अधिक बारिश को दृष्टिगत रखते हुए तैयारी करने के निर्देश दिये। बारिश का पानी बह कर पांडाल में नहीं आये उसकी भी व्यवस्था करने निर्देश दिए। अतिथियों एवं आम लागों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए बैठक व्यवस्था तैयार की जा रही है। अनावरण स्थल पर वाटर प्रूफ डोम लगाया जा रहा है। प्रतिमा अनावरण स्थल पर दो एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण भी होगा।