vnnnn
शहर के ऊषा नगर क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े डकैती की वारदात हुई। नकाबपोश 6 बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। वारदात के लिए छोटे बच्चे को बदमाशों ने अपने कब्जे में ले लिया और बाकी सदस्यों को बाथरुम में बंद कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ऊषानगर मेन में अपराह्न चार बजे यह वारदात हुई। बताया जाता है कि करीब 6 बदमाश कपड़ा व्यापारी राहुल चोपड़ा के घर में घुसे। बदमाशों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। बदमाशों ने इस दौरान व्यापारी की पत्नी राेहिणी, मां और एक अन्य सदस्य के साथ नौकरानी को हथियारों के दम पर बंधक बना लिया। परिवार को भयभीत करने के लिए बदमाशों ने तीन साल के बच्चे को भी अपने काबू में ले लिया था। जानकारी के अनुसार मास्क लगाए बदमाश पिस्टल, कट्टा और चाकू लिए हुए थे। सूचना के अनुसार अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में बदमाश अपने साथ सोने-चांदी के जेवर और नकदी ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर दी है।