The Diwali of Bundelkhand is very famous. The dance that takes place in Diwali is called Monia dance, Barediya dance or Diwari dance. In this dance people strike each other with sticks and sticks to avoid hitting each other. Let's try our best too. It is also called martial art of Bundelkhand.
बुंदेलखंड की दिवाली बहुत ही मशहूर है यहां दिवाली मे होने वाले नृत्य को मोनिया नृत्य, बरेदिया नृत्य अथवा दिवारी नृत्य कहते हैं.इस नृत्य में लोग आपस में एक दूसरे के ऊपर लाठी-डंडों से प्रहार करते हैं और एक दूसरे के प्रहार से बचने की पूरी पूरी कोशिश भी करते हैं. इसे बुंदेलखंड का मार्शल आर्ट भी कहा जाता हैं.