UP: बैंंक गार्ड को गोली मारकर छत पर नाचा आरोपी, देखिए कैसे बेखौफ होकर गा रहा है गाना

2020-07-08 487

मेरठ में एक शख्स ने बैंक गार्ड को गोली मारी और फिर बैंंक से सटे घर की छत पर चढ़ कर नाचते हुए गाना गाया कि डीजे वाले बाबू गाना चला दे। बेखौफ ये शख्स गाना गाते हुए हाथ में तमंचा लहराते हुए झूम-झूमकर नाच रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी श्रीपाल को गिरफ्तार कर लिया। सिंडिकेट बैंक के सुरक्षागार्ड के हाथ में गोली लगी है और उसका अस्पताल में ऑपरेशन चल रहा है। मामला सरधना थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव का रहने वाले श्रीपाल बुधवार सुबह से ही तमंचा लेकर सरधना में दहशत फैला रहा था। सरधना के जंगलों में भी हवाई फायर किया और तमंचे से लोगो को डराया भी। बुधवार की दोपहर में श्रीपाल सिंंडिकेट बैंक में तमंचा लहराते हुए पहुंचा और बैंक गार्ड सुधीर कुमार को गोली मार दी। गोली चलते ही बैंक में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। बाइट- अजय साहनी, एस एस पी मेरठ, रिपोर्टर हिमा अग्रवाल।

Videos similaires