Sourav Ganguly| Sourav Ganguly Birthday| Happy BirthDay Sourav Ganguly| Sourav Ganguly| Dada Birthday| BCCI| BCCI President| Team India| Indian Cricket Team| former captain Sourav Ganguly| Team India captain Sourav Ganguly| Sourav Ganguly birthday, Sourav Ganguly record| Dada record| Dada career| Sachin Tendulkar|
भारतीय टीम ने यूं तो साल 1983 में ही कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया था, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर उतनी आक्रामक नजर नहीं आई. कई कप्तान इस बीच बदल गए, लेकिन असल में भारतीय टीम की सूरत सौरव गांगुली की कप्तानी में बदली. इस विरासत को आगे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आगे बढ़ाया. वही सौरव गांगुली अब बीसीसीआइ के बॉस हैं. आज उसी कप्तान की बात करेंगे, जिसे भारतीय टीम को बदलकर रख दिया.
#SouravGanguly #SouravGangulyBirthday #HappyBirthDaysouravGanguly