बढते अपराधों से परेशान सरकार के सख्त आदेश पर पुलिस अब एक्सन मुद में आ गयी है अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया शराब के ठेके बीयर बार पर की गई चेकिंग
फिरोजाबाद आज शिकोहाबाद नगर में शाम को एसपी राजेश कुमार ग्रामीण सीओ इंदुप्रभा ने पुलिस फोर्स के साथ शिकोहाबाद में गस्त किया
एटा रोड पर जा रहे थे तभी एटा चौराहे पर मॉडल शॉप पर कुछ लोग दारू और दारू पी रहे थे तो और वहां पर मॉडल शॉप पर शराब पीकर गालीगलौज कर शराबियों पर सख्ती दिखाई ताकि वहाँ से नकलने वाले महिला पुरूष शर्मशार न हो पुलिस कार्यवाही से शराबी भागने लगे तो कुछ शराबियों को पुलिस ने पकड़ना शुरू किया वहीं चेकिंग भी की लोगों की मोटरसाइकिल रोग रोककर कागज भी चेक किए और चालान भी काटे