कानपुर गोलीकांड में योगी सरकार ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने चार आईपीएस के ट्रांसफर कर दिए हैं. कानपुर मामले में शंक के घेरे में आए आईपीएस अनंत देव का तबादला हो गया है. कानपुर में एसएसपी रहे अनंत देव को एसटीएफ से हटाकर पीएसी में भेज दिया गया है.
#AnantDev #KanpurEncounter #UP