कांग्रेस विधायक की टीआई को धमकी- ऐसी की तैसी कर दूंगा जिस दिन पावर में आए

2020-07-07 412

उज्जैन। कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय ने टीआई और सिक्युरिटी गार्ड को दी धमकी, कहा ऐसी की तैसी कर दूंगा जिस दिन पावर में आए। विधायक ने सिक्युरिटी गार्ड को कहा कि टीआई अपने आप को ज्यादा होशियार समझ रहै है, ताला लगाकर अलग हो गए और तू उनकी बातों में आ गया। दरअसल मामला इस प्रकार है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ महाकाल मंदिर पहुंचने वाले थे। इसके पहले ही उज्जैन की घट्टिया विधानसभा के विधायक रामलाल मालवीय व कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मंदिर पहुँचे। यहां दरवाजा खोलकर विधायक को तो अंदर कर लिया गया परंतु फिर दरवाजे पर ताला लगा दिया गया। इसी बात से विधायक नाराज हो गए और टीआई व सिक्युरिटी गार्ड को खरी खोटी सुनाई और धमकी तक दे डाली।

Videos similaires