लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

2020-07-07 17

कोविड-19 के प्रदेश स्तर पर चल रहे किल कोरोना सर्वे के अंतर्गत विकासखंड क्षेत्र के ग्राम ढ़ाबला गौरी में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने घर- घर जाकर ग्रामीणजनों व और महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए अन्य बिमारियों की जानकारी लेकर लोगों से मास्क पहनकर आने- जाने, सोशल डिस्टेंस रखने, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने जैसे आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए। शिक्षक कु. राजेंद्रसिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सर्वे का कार्य विगत 01 जुलाई से शुरू किया गया है, जो आगामी 15 जुलाई तक चलेगा। जिसमें शासन की और से ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने और बिमारियों की जानकारी लेने जैसे आवश्यक निर्देश मिले है। इस मौके पर आंगनवाडी कार्यकर्ता इंद्रा जोशी, पर्यवेक्षक मंजुला राठौर, पर्यवेक्षक श्वेतासिंह सोलंकी सहित अन्य कर्मचारी व ग्रामीणजन मौजूद थे।

Free Traffic Exchange

Videos similaires