शाहीन बाग ने सिर्फ पूरी दुनिया में भारत की छवि खराब की है : अमन सिन्हा

2020-07-07 77

जैसे-जैसे दिल्ली दंगों की जांच आगे बढ़ रही है वैसे ही इसमें हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पहले इसकी इंटरनेशनल फंडिग को लेकर जाकिर नाईक का कनेक्शन सामने आया तो वहीं अब एक रजिस्टर ने दिल्ली दंगों के कई राज खोल दिए हैं. खबर है कि जब CAA का विरोध हो रहा था उसी वक्त दिल्ली दंगों की साजिश शुरू हो गई थी.
#DelhiRiots #DeshKiBahas #TahirHussain #DeepakChaurasiya