विकास दुबे का सत्ता कनेक्शन: शहीद महेश के बेटे ने उठाई CBI जांच की मांग

2020-07-07 17

रायबरेली। कुख्यात अपराधी विकास दुबे के सत्ता और शासन से जुड़े कनेक्शन पर केवल विपक्ष सियासत की रोटी नही सेंक रहा बल्कि शहीद के परिवार को भी इस कनेक्शन पर शक है। शहीद हुए दरोगा महेश यादव के बेटे ने ऐसे ही आरोप लगाते हुए सूबे के डिप्टी सीएम और जिले के प्रभारी मंत्री डा. दिनेश शर्मा से मंगलवार को सीबीआई जांच की मांग की है। विवेक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से कहा कि आप जानते हैं कि अपराधी के साथ कई नेता और बड़े अफसरों का भी नाम शामिल है, तो हमे प्रशासन की जांच पर भरोसा नही है। हमने सीबीआई जांच की मांग की है, ताकि दुबारा किसी पुलिस वाले के साथ ऐसी घटना नही हो सके। उन्होंने सीबीआई जांच के आश्वासन दिए हैं।

Videos similaires