बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नसीरपुर को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त पड़ी है। वहीं प्रशासन इस ओर सड़क की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 नवंबर 2019 तक सारे ही गड्ढे भरने के आदेश दिए थे। लगभग 8 महीने बीत जाने के बाद भी सड़क आज भी गड्ढों में तब्दील है लेकिन प्रशासन का कोई भी अधिकारी सड़क का निर्माण कराने को तैयार नहीं होता जिससे आए दिन सड़क पर हादसे भी होते रहते हैं।