मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पहुंचे शहीद नेबू लाल के घर, सौंपी एक करोड़ की राशि

2020-07-07 13

हंडिया, प्रयागराज। गत दिनों कानपुर में अपराधियों के संग हुई मुठभेड़ में शहीद प्रयागराज जनपद के हंडिया तहसील ग्राम सभा भीटी निवासी कालिका प्रसाद बिंद के पुत्र एसआई नेबू लाल बिंद शहीद हो गए थे, जिसको लेकर प्रदेश शासन द्वारा 1 करोड़ रुपए सहायता राशि प्रदान की गई। जिसको लेकर शूज लघु एवं मध्यम उद्यम निवेश व निर्यात हथकरघा वस्त्र उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह उनके पैतृक आवास भीटी पहुंचे। जहां पर उन्होंने उनकी पत्नी को एक करो रुपए का चेक प्रदान किया। जिसमें 20 लाख रुपए पिता को तथा 80 लाख रुपए पत्नी को दिया गया। इस मौके पर मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि परिवार के एक सदस्य को शासन द्वारा नौकरी, साथ ही साथ पेंशन भी दिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने परिवारी जनों को सांत्वना दी। साथ ही साथ नेबू लाल बिंद के चित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।