चीन ने भले ही गलवान घाटी में अपनी सेना को दो किमी पीछे हटा लिया हो लेकिन भारतीय सेना की सख्ती अभी भी बरकरार है. सोमवार रात को भारत-चीन सीमा के पास लड़ाकू हेलिकॉप्टर अपाचे ने अपना ऑपरेशन किया. यहां देर रात अपाचे, चिनूक समेत वायुसेना के कई विमान उड़ान भरते हुए दिखे और चीन पर पैनी नज़र रखते रहे.
#Indiachinafaceoff #China #LAC