सरकार का गड्ढा-मुक्त का दावा खोखला: संजय कश्यप

2020-07-07 1

हरदोई। आज समाजवादी पार्टी के नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता ने जनपद हरदोई के प्रमुख मार्ग जो कि पूरी तरीके से ध्वस्त हैं, उनको बनवाने को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा और साथ ही जिलाधिकारी से मांग की कि नो एंट्री के बावजूद भी लगातार शहर में ट्रकों का आवागमन बना रहता है, जिससे कि आम जनमानस को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन के माध्यम से हम समाजवादी लोगों ने मांग की जनपद हरदोई की पिहानी शाहाबाद मार्ग, पिहानी जहानीखेड़ा मार्ग, पिहानी गोपामऊ मार्ग, बघौली चैराहा से प्रताप नगर चैराहा, खजूरमई तिराहा से सेमरा चौराहा मार्ग पूरी तरीके से ध्वस्त है, जिससे आम जन मानस को निकलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में यह मार्ग पानी की वजह से पूरी तरीके से भर जाते हैं। बड़े-बड़े गड्ढों की होने की वजह से वाहनों व राहगीरों को निकलने में समस्याएं होती हैं। कई उन गड्ढों में फंस जाने के कारण गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं। इसके साथ पूरे उत्तर प्रदेश में भी सड़क मार्ग पूरी तरीके से टूटे व खराब है। एक तरफ सरकार ने गड्ढा-मुक्त सड़कों के वादे किए थे जो कि खोखले साबित हो रहे हैं। अधिकतर सड़कें गड्ढा-युक्त हैं, कृपया महोदय आपसे अनुरोध है कि जनपद हरदोई सहित पूरे उत्तर प्रदेश की सड़कें बनवाने व मरम्मत करवाने की कृपा करें। समाजवादी लोग मांग करते हैं कि आम जनमानस की परेशानियों/ दिक्कतों को देखते हुए जल्द ही सड़को कों गड्ढा-युक्त से गड्ढा-मुक्त करने की कृपा करें। 

Videos similaires