कोरोना की म्यूजिकल थेरेपी से स्वस्थ हुए मरीज, ICU में नर्स का वायलिन बजाते हुए वीडियो हुआ वायरल

2020-07-07 129

कोरोना काल में इस महामारी से हर कोई परेशान हैं। जो इस बिमारी से पीडित हुए है, वे हर वक्त टेंशन में ही रहते हैं। ऐसे में उनकी टेंशन दूर करने के लिए धरती पर भगवान का रूप डॉक्टर, नर्स उन्हें टेंशन फ्री करने के लिए अलग-अलग तरकीब अपनाते हैं। हाल ही में चिली की राजधानी सेंटियागो से एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है। यहां ICU में भर्ती कोविड-19 के मरीजों में कोरोना से लड़ने का जज्बा बनाए रखने के लिए एक नर्स ने अनोखा तरीका अपनाया है। नर्स इन मरीजों के सामने रोजाना वायलिन बजाती है। मरीजों के मुताबिक इसका उन पर अच्छा असर हो रहा है। दिल को छू लेने वाला यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं।

Videos similaires