वर्क फ्रॉम होम में उलझी दुल्हन, मंडप में ही लैपटॉप फोन के साथ किया काम, देखिए मजेदार वायरल वीडियो

2020-07-07 278

लॉकडाउन के कारण आप-हम ऑफिस का काम करते हैं, टारगेट पूरे करते हैं। अब इस वीडियो को देखिए कंपनी का टारगेट पूरा करने के लिए दुल्हन अपनी शादी में भी काम में बिजी है। हालांकि ये पुराना वीडियो इस दौर में काफी वायरल हो रहा हैं। जहां रिसेप्शन के दौरान ही दुल्हन ने लैपटॉप ओपन किया और फोन पर ऑफिस का काम शुरू कर दिया। इतना ही नहीं दुल्हन अपने काम में इतनी बिज़ी है कि दुल्हे साहब आकर बगल में बैठ जाते हैं, तो भी दुल्हन को कोई फर्क नहीं पड़ता, वो अपने काम में ही बिज़ी हैं।

Videos similaires