मंत्री सिलावट से सवाल पूछने पर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार, शिकायत करने थाने पहुंची युवती

2020-07-07 103

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से कांग्रेस की सरकार गिराने सम्बंधी सवाल पूछने वाली युवती को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। इसके बाद यूवती ने लसूड़िया थाने पहुँचकर पुलिस अधिकारी को शिकायत की है। इसी बात को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राकेश सिंह यादव ने कहा, मां अहिल्या की नगरी में एक महिला का जिस तरह अपमान होता है, और सोशल मीडिया में जिस तरह की भाषा का उपयोग किया गया है। यह पूरे मध्यप्रदेश की महिलाओं का अपमान है। उन्होंने पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन से भी पूछा कि क्या वह अभी भी मौन रहेगी। महिला के अपमान पर, साथ ही मंत्री उषा ठाकुर जो एक महिला भी है। क्या उनको इस मामले में आवाज नहीं उठाना चाहिए। 

Videos similaires