इंदौर की एतिहासिक ईमारत माने जाने वाले गाँधी हाल के जीर्णोद्धार में निगम के द्वारा अब तेजी लाने की कवायद शुरू कर दी है, नगर निगम ने गांधी हॉल का जीर्णोद्धार का काम शुरू किये काफी समय हो गया है। लेकिन अब इस काम को जल्द ख़त्म करने के लिए निगम के अधिकारियो ने निर्देश जारी किये है, निगम के द्वारा हेरिटेज को सवारने के तहत किये जा रहे काम में गांधी हाल को भी शामिल किया गया है। निगम के द्वारा यहां पर म्यूजियम, अंडर ग्राउंड लाइब्रेरी, एग्जीबिशन हॉल जैसी कई सौगातें आम जनता को दी जा रही है। गौरतलब है की इंदौर में 1904 में ढाई लाख रूपये लागत से बना गांधी हॉल, इंदौर की ऐतिहासिक इमारतों में से एक है। जिसका निर्माण सन 1904 में करवाया गया था और इसका नाम किंग एडवर्ड हॉल रखा गया था। भारत की आजादी के बाद, इस भव्य हॉल का नाम 1948 में बदलकर महात्मा गांधी हॉल कर दिया गया। रखरखाव के अभाव में गांधी हॉल की जर्जर अवस्था हो गई थी। जिसके बाद इसके जीर्णोद्धार का काम शुरू किया गया था, तब से गाँधी हॉल को आमजनता के लिए बंद है, जिसके कारण यहाँ आमतौर पर पिकनिक के लिए आने वाले और शहर घुमने आने वाले इसकी भव्यता देखने के वंचित हो रहे है, वही अधिकारीयों को कहना है की गाँधी हॉल जीर्णोद्धार सहित बाकी सभी काम जल्द पुरे कर लिए जायेंगे।