शामगढ़ तहसील के गांव लालपुरा मैं मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। दरअसल सीतामऊ तहसील के ग्राम सेमलिया रानी की रहने वाली तुलसी बाई का विवाह करीब 8 वर्ष पूर्व लालपुरा निवासी दीपक जगावत पिता मदनलाल जगावत के साथ संपन्न हुआ था। मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि मृतिका तुलसी बाई को ससुराल वालों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, बावजूद इसके मृतिका उसके पति के साथ ही ससुराल में ही निवास कर रही थी। 1 और 2 जुलाई की मध्यरात्रि को और ससुराल वालों का फोन आया कि तुम्हारी बहन तुलसी की तबीयत ज्यादा खराब है तो तुम शामगढ़ आ जाओ। उसके थोड़ी देर बाद पुनः फोन आया कि तुम्हारी बहन की मृत्यु हो गई है मृत्यु की सूचना के बाद हम शामगढ़ हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां पर भी ससुराल पक्ष द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी ना देते हुए हमारे साथ गाली गलौज व हाथापाई की गई। मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों द्वारा तुलसी बाई की हत्या की गई है। उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है।