फ्रिज में क्याें नहीं रखना चाहिए केला । Disadvantages of keeping bananas in the fridge। Boldsky

2020-07-07 344

By the way, we should keep fruits and vegetables in the refrigerator to keep them fresh. But there are many such fruits and vegetables. Keeping them in the refrigerator can spoil them. Banana is one of them. Bananas should always be kept on normal temperature. So that it reduces the chances of rot. Keeping a banana in the fridge causes the banana to blacken very quickly. Also, its taste also changes. Banana should always be covered with plastic polythene to keep the banana from rotting.

वैसे तो हमें फलों और सब्जियों को फ्रैश रखने के लिए उन्हें फ्रिज में रखना चाहिए. लेकिन कई ऐसे फल और सब्जियां हैं. जिन्हें फ्रिज में रखने से वे खराब हो सकते हैं. केला उनमें से एक है. केले को हमेशा नॉर्मल टेंपरेचर पर रखना चाहिए. जिससे उसके सड़ने के चांस कम हो जाएं. फ्रिज में केला रखने से केला बहुत जल्दी काला पड़ने लगता है. साथ ही इसके स्वाद भी बदल जाता है. केले को सड़ने से बचाने के लिए इसकी डंडी को हमेशा प्लास्टिक की पॉलिथीन से ढक कर रखना चाहिए.

#Banana

Videos similaires