प्रयागराज- विकासखंड कोरांव के रत्यौरा गांव में हरिशंकर शुक्ला के छत पर आकाशीय बिजली गिरी लेकिन पूरा परिवार बाल-बाल बच गया। आपको बता दें कि इस वर्ष की जो बारिश हो रही है लगातार प्रतिदिन आकाशी बिजली गिरने का सिलसिला जारी है। और जब भी बारिश शुरु होता है आसमान में तेज गड़गड़ाहट से बिजली गिरना शुरू हो जाती है। यहां कोरांव थाना अंतर्गत पूरे क्षेत्र में 3 दिन के अंदर दर्जनों लोगों की जान चली गई। और इस वीडियो के माध्यम से आप देख भी रहे हैं कि जिस छत पर बिजली गिरी है छत फटा हुआ है और जमीन पर देखेंगे तो जमीन में गड्ढा हो गया है और दरवाजा भी टूटा हुआ है।