शामली में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जिससे स्वास्थ्य विभाग में प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। शामली जनपद में अब कुल एक्टिव केस की बात की जाए तो कुछ एक्टिव के 31 हो गए हैं। जिला अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज जनपद में एक कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जो थानाभवन क्षेत्र का सब्जी मंडी में कार्य करता है जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव प्राप्त हुई है जिला अधिकारी ने बताया कि अब उन्हें कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि 2 लोगों को डिस्चार्ज किया गया जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई थी। इस प्रकार जनपद में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 31 हो गई है।