आखिर क्यों उठ रहे पुलिस पर सवाल, पहले कानपुर अब मुजफ्फरनगर में उठा सवाल

2020-07-06 159

कानपुर के बिकरु में हुआ कांड में पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवालों में नहीं लगा विराम। नया मामला मुजफ्फरनगर से निकल कर आ रहा है, जो कही न कही योगी सरकार के भ्रष्टाचार जीरो टालरेंस नीति को मुँह चिढ़ा रही है। मामला यूपी के मुजफ्फर नगर से एक सब इंस्पेक्टर का निकल कर सामने आ रहा है, जिसमें 50 हजार रुपये देकर किसी अपराध को छुपाने की बात कही जा रही है। 

Videos similaires