नीमच शहर के स्कीम नंबर 34 स्थित शितलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंदिर समिति की बैठक सम्पन्न हुई है। बैठक के दौरान मौजूदाजनों की सहमति से अध्यक्ष पद के लिए महेश वीरवाल को नियुक्त किया गया है, साथ ही उपाध्यक्ष पद पर प्राणजीवन पारिख एवं निरंजनदेव नरेला, सचिव पद पर संजय सोनी, कोषाध्यक्ष पद पर महेश गुप्ता, संरक्षक पद पर मदनसिंह चौहान एवं मदनसिंह सिसोदिया को नियुक्त किया गया है, साथ ही कार्यकारिणी के सदस्यों का भी चयन किया गया है, इस अवसर पर बड़ी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद रहे।