गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर में मोमबत्ती फैक्ट्री में रविवार की रात भीषण आग लग गई जिसमें 8 लोगों की जलकर मौत हो गई। इस हादसे की जांच के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम बना दी है। पुलिस ने 18 घंटे के अंदर मोमबत्ती फैक्ट्री मालिक नितिन को भी पकड़ने में सफलता पाई है। हादसे के बाद गुस्साए गांव वालों ने शवों को ले जाने से इनकार कर दिया था और वे आर्थिक मदद की मदद की मांग कर रहे थे। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। गांव वालों की मांग थी कि फैक्ट्री मालिक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय। पुलिस फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता करने में जुटी हुई है कि फैक्ट्री के लिए उसने परमिशन ली थी या नहीं, हादसे के वक्त फैक्ट्री में कितने लोग मौजूद थे?