IPL 2020| IPL 13| BCCI| Arun Dhumal| BCCI Treasurer| ICC T20 World Cup 2020| ICC| Cricket News| Hindi Cricket News
हम जानते हैं कि आप सभी को आईपीएल 2020 को लेकर फैसले का इंतजार है. क्योंकि अभी तक इसके होने या न होने को लेकर कुछ भी साफ नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह होगा. लेकिन कब होगा और कैसे होगा, इसको लेकर फैसला होना बाकी है. लेकिन अब सभी जगह क्रिकेट की धीरे धीरे वापसी हो रही है, ऐसे में बीसीसीआई जल्द ही बड़ा फैसला ले सकता है, क्या हो सकता है फैसला, इस पर हम आगे की रिपोर्ट में आपको बताएंगे. अब जबकि दुनियाभर में क्रिकेट धीरे धीरे शुरू हो रहा है तो भारत में भी जल्द ही क्रिकेट की वापसी होने वाली है. बहुत संभव है कि आने वाली 17 जुलाई को इस पर फैसला ले लिया जाए.
#IPL2020 #IPL13 #BCCI