शाहजहांपुर: गरीबी से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या

2020-07-06 17

शाहजहांपुर- गरीब का ना तो कोई अपना होता है और ना ही भगवान होता है, वो तो पैदा होता है सिर्फ जीवन भर तिल–तिल मरने के लिए, एक अभिशप्त की जिंदगी जीने के लिए। शाहजहांपुर की एक बेसहारा औरत ने गरीबी से तंग आकर आत्महत्या कर ली और अपने पीछे छोड़ गयी कई सवाल। दरअसल मामला कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी का है। जहां निवासी सुमन रस्तोगी का शव बन्द कमरे में मिला। शव महकने पर लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर अज़ीज़ गंज पुलिस चौकी के दरोगा और सिपाही पहुंचे। दरवाजा तोड़कर देखा तो महिला का कई दिनों से शव पड़ा पाया गया। जानकारी पर पता चला महिला सुमन रस्तोगी ब्लाक 89 क्वाटर 1395 में अकेली रहती थी। इस पास के लोगों का कहना है कि महिला की आयु करीब 55 वर्ष के आस-पास होगी और वह अकेली रहती थी, जो बिमारी भी थी। हालांकि पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

Videos similaires