शाजापुर की मां राजराजेश्वरी मंदिर पर लगा वॉटर एटीएम बंद हो गया। जिसके कारण यहां पर लोग ठंडा नही निकाल पा रहे हैं। हालांकि मंदिर परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था है, लेकिन नगरपालिका ने गर्मी को देखते हुए एक कंपनी के माध्यम से शहर के विभिन्न इलाकों में वाटर एटीएम स्थापित किए थे। ताकि लोग ठंडा पानी पी सके। लेकिन तकनीकी दिक्कत के कारण यह वॉटर एटीएम बंद है। सीएमओ भूपेंद्रकुमार दीक्षित ने कहा कि शीघ्र इसे सुधर वाकर चालू करवाएंगे तकनीकी समस्या आ गई होगी।