आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना का गुनहगार विकास दुबे उप्र के मोस्ट वांटेड अपराधियों की श्रेणी में शामिल हो गया है। एडीजी ने विकास दुबे इनाम की धनराशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दी है। पुलिस की टीमें विकास दुबे तलाश में जुटी हुई हैं।
पुलिस विकास दुबे के 21 साथियों की शिनाख्त कर चुकी है, जिसमें एक साथी दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू को शनिवार देर रात कल्याणपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।
दयाशंकर अग्निहोत्री के पैर में गोली लगी है। पुलिस की निगरानी में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दयाशंकर अग्निहोत्री वारदात के बाद से फरार था और कल्याणपुर के आसपास सक्रिय रहता था।
दयाशंकर अग्निहोत्री विवादित जमीनों के कारोबार में विकास दुबे का साथ देता था, उस पर कल्याणपुर थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं।