झाँसी: करकोस में आज लाखों की तादात में पहुंचा टिड्डों का दल
2020-07-06
23
झाँसी विकास खण्ड चिरगाँव के ग्राम करकोस में आज लाखों की तादात में टिड्डों का दल पहुंचा हैं। ग्राम वासियो ने थाली बजाकर टिड्डों के दल को भगाने का प्रयास किया। यहां टिड्डों के दल के आने से चिंता का माहौल बन गया हैं।