India China Tension जानिए क्यों पाकिस्तान के विदेश विभाग को रास नहीं आ रहा इमरान खान का चीन प्रेम

2020-07-05 70

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का चीन प्रेम उनके ही विदेश विभाग को रास नहीं आ रहा। चीन की ओर से इमरान खान का झुकाव शायद उन्हें ही अब भारी पड़ने वाला है। क्योंकि खुद उनकी सरकार पाकिस्तान के चीन को समर्थन देने के पक्ष में नजर नहीं आ रही। पाकिस्तान के विदेश विभाग और इमरान खान के बीच भी खासी ठन गई है। पाकिस्तान पर चीन को लेकर अपनी नीति बदलने का दबाव दिखाई देने लगा है। क्योंकि पाकिस्तान को चिंता होने लगी है कि भारत-चीन सीमा विवाद के बीच चीन वैश्विक स्तर पर अलग-थलग पड़ने लगा है।
#IndiaChinaTension #Pakistan #ImranKhan
#Rajasthan_Patrika #User_Neeru

Videos similaires