राज्यमंत्री परमार फंसे पानी में, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से नाला करवाया पार
2020-07-05 4
शुजालपुर से विधायक राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार आज अपने गृह गांव पोचनेर गए थे। शुजलपुर आते समय तेज बारिश के कारण नाला उफान पर आ गया उसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें ट्रेक्टर में बिठाकर नाला पार करवाया। इस दौरान हादसा भी हो सकता था।