मक्सी रेलवे स्टेशन पर मवेशी राज, प्लेटफार्म पर करते है विचरण

2020-07-05 35

शाजापुर जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन पर इन दिनों मवेशी विचरण करते हुए दिखाई दे सकते हैं। तस्वीरें प्लेटफार्म नंबर एक की है जहां पर मवेशी घूमते नजर आ रहे हैं। हालांकि स्टेशन के प्रबंधकों का कहना है कि मवेशी आते हैं तो हमारे कर्मचारियों तत्काल यहां से भगा देते हैं पर सवाल यह है कि मवेशी इस प्रकार अंदर कैसे प्रवेश कर सकते हैं?

Videos similaires